हिमाचलः पंचायत द्वारा रास्ता न बनाए जाने ग्रामीणों ने खुद बनाया रास्ता

हिमाचलः पंचायत द्वारा रास्ता न बनाए जाने ग्रामीणों ने खुद बनाया रास्ता

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
कांगड़ा (Kangra) के शाहपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत मझग्रा (लदबाड़ा) टीका कुठेहड़ वार्ड नंबर एक के निवासियों ने पंचायत द्वारा रास्ता न बनाए जाने पर खुद खर्चा कर एक किलोमीटर रास्ता बनवा लिया।

पंचायत के पूर्व उपप्रधान जोगिंदर सिंह ने बताया कि वार्ड के वाशिंदों ने कई बार जेमल सिंह, जोगिंदर सिंह, ईश्वर दास, रामसरन की जमीन तक लगभग एक किलोमीटर ट्रैक्टर योग्य सड़क निर्माण का कई बार आग्रह पंचायत से किया था लेकिन रास्ता नहीं बन सका। उन्होंने बताया कि आखिर पंचायत से खफा होकर लोगों ने मिलकर खुद खर्चा करके ट्रैक्टर योग्य सड़क का निर्माण कर डाला।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सरकारी कर्मचारियों को मिला बुढ़ापे का सहारा मगर बेरोजगार शारीरिक शिक्षक जवानी में हुए बेसहाराः संदीप घई

जिसमें जेसीबी मशीन का भी इस्तेमाल हुआ। उन्होंने बताया कि इस रास्ते के निर्माण के लिए तीन साल पहले से तीन लाख रुपए पंचायत के पास पड़ा है और इसके लिए सीमेंट भी मंजूर है, इसके बावजूद भी पंचायत रास्ता नहीं बनवा सकी।

इस अवसर पर सड़क निर्माण के लिए अमरनाथ, प्रशोतम, जेमल लाल सिंह, रौशनी देवी लता देवी, कमला, प्रदीप रमेश, अश्वनी कुमार, शशि कपूर, विशन दास, राम सिंह, बुद्धि सिंह, कमलेश चंद, पवन सहित अन्य का भी सहयोग रहा।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।