हिमाचलः होली पर साफ रहेगा मौसम, मैदानी क्षेत्रों में बढ़ने लगी गर्मी

Orange sky with bright sun symbolizing climate change and global warming

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में अब मौसम साफ रहने की संभावना है। अब तापमान में धीरे.धीरे बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में होली के दिन रंग और मस्ती पर बारिश असर नहीं डालेगी। मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना है। बादल छाने के बावजूद बारिश की संभावना नहीं है। आने वाले दिनों में धूप खिलने से तापमान में वृद्धि होगी। कोरोना के दौरान दो साल तक होली के रंग फीके रहे हैं। इस बार कोरोना से मिली राहत में जमकर गुलाल उडऩे की उम्मीद है।

वहीं, शनिवार को दिन की शुरुआत खिली धूप से हुईए हालांकि दोपहर बाद बादल छा गए। केलंग को छोड़ प्रदेश के बाकी स्थानों पर तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। शिमला की तुलना में सुंदरनगर और सोलन का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया जा रहा है। ऊना सहित नाहन आदि क्षेत्रों में मामूली अंतर आया है। लगातार धूप खिलने से गर्मी पसीना निकालने लगी है। हालांकि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र अभी भी बर्फ से ढके हैं व यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लाहुल स्‍पीति के जिला मुख्‍यालय केलंग में तापमान अभी भी माइनस में रिकार्ड किया जा रहा है। यहां पर्यटकों का भी खूब मेला लग रहा है।