हिमाचल: पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट, धर्मशाला में एडवांस बुकिंग भी करवाई रद

हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी, भारी बारिश और भूःस्खलन ने पर्यटन कारोबार पर भी खासा असर पडा है। जिला कांगड़ा में 12 जुलाई को हुई भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद पर्यटकों ने धर्मशाला से दूरी बनाई है।
उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने पर्यटन कारोबार पर असर पडा है। कांगड़ा में 12 जुलाई को हुई भारी बारिश और भूःस्खलन से हुए नुकसान के बाद पर्यटकों ने कांगड़ा व धर्मशाला से दूरी दूरी बनाते नजर आ रहें है। एक सप्ताह से जिलेभर में हो रही बारिश ने पर्यटन कारोबार खासा असर देखने को मिला है। हिमाचल में लंबे समय के बाद होटल व्यवसायियों के लिए अच्छी खबर आई थी प्रदेश के लगभग सभी होटल में पर्यटकों का आदम था। परन्तू भारी बारिश तथा भूःस्खलन से हुई तबाही के बाद यह सारा कारोबार ठप हो गया है।
होटल व्यवसायियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें फिर से खिंचने लगी हैं। पिछले सप्ताह जिला कांगड़ा के पर्यटन स्थलों के होटलों की ऑक्यूपेंसी जहां 100 फीसद थी और पर्यटकों को यहां कमरे ढूंढे नहीं मिल रहे थे, वहीं इस वीकेंड सिर्फ 20 फीसद ही ऑक्यूपेंसी रह गई है। अभी तक ऑनलाइन माध्यम से केवल 15-20 फीसद ही बुकिंग हुई है। बड़ी बात यह है कि इस वीकेंड के लिए भी जो बुकिंग एडवांस में हुई थी वो भी पर्यटकों ने रद करवा दी है।

add city hospital