हिमाचलः चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम, चुराकर ले गए लाखों के गहने

Himachal: Thieves carried out the incident of theft in broad daylight, stole jewelry worth lakhs
हिमाचलः चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम, चुराकर ले गए लाखों के गहने

उज्जवल हिमाचल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत तरेटी गांव में एक घर से चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से करीब ढाई लाख रुपए के गहने और 15,000 रूपए नगद राशि चुराई है। पता चला है कि घर के मालिक सुरजीत कुमार सुबह करीब 10ः30 बजे नादौन बाजार सामान लेने गए थे, परंतु जब वह करीब 1ः30 बजे वापस अपने घर पहुंचे तो देखा कि 3 में से 2 कमरों के ताले टूटे पड़े थे और अंदर एक अलमारी में रखे पैसे और गहने गायब थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः 8 हजार कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज लौटाकर निगम के परिचालक रविंद्र ने पेश की ईमानदारी की मिसाल


ऐसा लग रहा था कि मानो उन्हें इस बात की भनक होगी कि गहने और पैसे कहां रखे गए हैं। चोर मुख्य गेट की बजाय पिछली ओर से घर के अंदर घुसे हैं। इतनी सफाई से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है कि भनक किसी को नहीं लगी। हैरानी की बात तो यह है कि दिन दहाड़े चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर छानबीन आरंभ कर दी है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।