हिमाचलः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ

हिमाचलः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां (Rainbow International School Nagrota Bagwan) में 5 मई से 7 मई 2023 तक स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के सहयोग से व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगरोटा बगवां के एसडीएम मनीष शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में व विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी (उत्तर प्रदेश) के प्रांत संचालक अशोक रैना, प्रमुख विवेकानंद केंद्र नवीन शर्मा व युवा प्रमुख निखिल यादव ने अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। स्कूल की उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप ने मुख्यातिथि महोदय व विशिष्ट अतिथि गणों को पुष्प वृद भेंट कर उनका स्वागत किया। इस शिविर का आयोजन जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सदस्यों द्वारा किया गया। इसमें लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलःलोकसभा के चुनावों में देवभूमि के मतदाता करेगें मोदी सरकार को सत्ता से विहिनः संजीव गुलेरिया

कार्यक्रम के दौरान उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप ने मुख्यातिथि महोदय को शॉल, टोपी व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित करना है। साथ ही उनके मानसिक व शारीरिक व्यक्तित्व का विकास करना भी है। शिविर के पहले दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिसमें वेद मंत्र उच्चारण, स्वामी विवेकानंद का जीवन चरित्र और पर्यावरण व ट्रैफ़िक लाइट के बारे में नाटक के रूप में प्रस्तुतीकरण किया गया। विवेकानंद केंद्र के प्रमुख डॉक्टर नवीन शर्मा ने मुख्य अतिथि महोदय, अन्य विशिष्ट अतिथिगणों, अभिभावकों व छात्रों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। इस कार्यक्रम में स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव हैड मधु चौधरी, स्कूल की एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर सरिता शर्मा व नमिता वालिया भी मौजूद रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।