हिमाचलः मजदूर के खाते से तीन लाख उड़ाने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ के सल्लेवाल में फैक्ट्री में कार्य करने वाले गौतम प्रसाद जो की यूपी का रहने वाला है जिसके बैंक खाते से लाखों रुपए उड़ा लिये। जिसके बाद पीड़ित मजदूर ने इसकी शिकायत नालागढ़ थाने में दी। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में जानकारी दी कि उसको किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि आपका एटीएम नया बनकर आ रहा है और आपके फोन पर एक ओटीपी नंबर आएगा और ओटीपी उनको देने पर उनका नया एटीएम उनको मिल जाएगा और कहा कि नहीं तो आपका पुराना एटीएम बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद पीड़ित मजदूर मैं ओटीपी नंबर उनको दे दिया।

पीड़ित ने बताया कि जब कुछ दिन बाद वे बैंक में गया और उसने जब अपना बैलेंस चेक करवाया तो देखा कि उसके खाते से 2 लाख 99 हजार 213 रुपए खाते से निकल चुके थे, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने 7-7-2021 को पुलिस थाना नालागढ़ को इसकी शिकायत दी। जिसके बाद नालागढ़ पुलिस ने साइबर सेल की टीम को इसकी जिम्मेदारी दी, टीम में हेड कॉन्स्टेबल भाग सिंह ठाकुर ने अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसके बाद नालागढ़ पुलिस ने आरोपी दवारका मंडल उम्र 20 पिता का नाम उमेश मंडल गांव मिश्राना थाना मधुपुर को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन का रिमांड मिला है और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है लेकिन अभी तक आरोपी के पास से पैसों की रिकवरी होना बाकी है।

जानकारी देते हुए नालागढ़ थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि जुलाई 2021 में थाना में एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूर के बैंक खाते से शातिरो ने 2लाख 99हजार रूपये उड़ा लिए थे। इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से झारखंड से आरोपी को गिरफ्तार किया है और कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला हैं, थाना प्रभारी श्याम लाल ने लोगों से अपील भी की है कि अगर आपको किसी भी तरह की कॉल आती है तो आप कभी भी अपने फोन पर आए ओटीपी को साझा ना करें ना ही किसी लालच में आए।