हिमाचलः बंजार बस स्टैंड में हुआ दर्दनाक हादसा, महिला की मौत

Himachal: Tragic accident at Banjar bus stand, woman died
हिमाचलः बंजार बस स्टैंड में हुआ दर्दनाक हादसा, महिला की मौत

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
कुल्लू के बंजार बस स्टैंड (Banjar Bus Stand) के समीप सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहां पर मिली जानकारी के अनुसार जीप बस स्टैंड से 50 मीटर दूर बिजली दफ्तर के समीप ड्राइवर द्वारा खड़ी की गई थी। चालक जीप से नीचे उतरकर गाड़ी के टायर में पत्थर लगाने की कोशिश कर रहा था कि अचानक जीप आगे की तरफ चल पड़ी।

जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, जीप बड़ी तेजी से बस स्टैंड के समीप जहां रेलिंग समाप्त होती है, वहां दुकानों के पास एक महिला को टक्कर मारते हुए पलट गई। जीप की चपेट में आई महिला को स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल बंजार ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः 8 जून को आयोजित होगी मॉक ड्रिल          

महिला की पहचान निर्मला देवी (42) पत्नी महेंद्र सिंह निवासी गांव नाली के रूप में हुई है। वहीं, इस हादसे में कुछ लोगों ने भाग कर जान बचाई। जानकारी के अनुसार जीप के ड्राइवर ने जीप में चढ़कर गाड़ी को रोकने का काफी प्रयत्न किया लेकिन वह जीप के अंदर जाने में कामयाब नहीं हुआ और जीप सड़क से नीचे लुढ़क गई।

हादसे की सूचना मिलते ही विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी अस्पताल में घायल महिला का उपचार करवाने के लिए मदद की। वहीं, बंजार पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मृतक महिला अपनी रिश्तेदारी में किसी धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत करने के बाद वापस अपने घर जा रही थी कि अचानक यह हादसा हो गया।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।