हिमाचलः नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया रोपा गांव में चलाया गया पौधारोपण अभियान

Himachal: Plantation campaign in Ropa village by Nehru Yuva Kendra
हिमाचलः नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया रोपा गांव में चलाया गया पौधारोपण अभियान

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर (Nehru Yuva Kendra Hamirpur) के सौजन्य से जिला युवा अधिकारी दीप माला के दिशा-निर्देश से मिशन लाइफ के तहत रोपा गांव में पौधारोपण अभियान चलाया गया। राज्य स्तरीय उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार विजेता सहारा युवा मंडल रोपा के युवाओं ने इस अभियान में सहयोग किया।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शशि पाल की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। सहारा युवा मण्डल के युवाओं ने औषधीय गुणों वाले खैर के 81 पौधे लगाए। सहारा युवा मंडल रोपा के सभी सदस्यों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः बंजार बस स्टैंड में हुआ दर्दनाक हादसा, महिला की मौत

युवा स्वयंसेवक एवं सहारा युवा मण्डल के प्रधान शशि पाल ने बताया कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए गए मिशन लाइफ, लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के तहत युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है।

अपने जीवन यापन में पर्यावरण हित में कुछ ना कुछ बदलाव लाने के लिए ताकि इन छोटे-छोटे बदलावों से हमारे पर्यावरण को लाभ हो सके और थोड़ा-थोड़ा अपने जीवन यापन में बदलाव कर देश की जनता पर्यावरण संरक्षण की ओर अपना सहयोग कर सके।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।