हिमाचलः मेरी माटी-मेरा देश और मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के तहत राकेश जंवाल ने शहीदों के परिवारों को भी किया सम्मानित वीर बलिदानियों के नाम पर किया पौधारोपण

Himachal: Tribute to my soil, my country and the soil, a program organized to salute the heroes
हिमाचलः मेरी माटी-मेरा देश और मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। मंडी
पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में 9 से 15 अगस्त तक मेरा देश-मेरी माटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर में 7500 नेहरू युवा केंद्र अपने-अपने स्थानों से कलश के रूप में मिट्टी एकत्र कर दिल्ली में अमृत वन की स्थापना की जाएगी। इसके साथ देश के वीर बलिदानियों को याद करने के लिए मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन कार्यक्रम के तहत वीर सपूतों के नाम पर पौधरोपण कार्यक्रम भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विधायक एवं प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य राकेश जंवाल ने भी गुरूवार को मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के ग्राम पंचायत बोबर और नगर परिषद के शुकदेव वाटिका में पौधरोपण किया। विधायक ने कार्यक्रम में लाल चंदन का पौधा रोपकर पर्यावरण को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया।

इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने मिट्टी एकत्र कर कलश भरा। इस दौरान उन्होंने शहीद दीनानाथ की धर्मपत्नी चित्रा देवी और शहीद सोहन लाल के परिवार को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर राकेश जंवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने देशभर से लोहा एकत्र कर गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टेचू को स्थापित किया था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी


इसी तरह से देश की राजधानी दिल्ली में मेरी माटी-मेरा देश और मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन कार्यक्रम के तहत देशभर से कलश में मिट्टी एकत्र कर अमृत वन की स्थापना करेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इसमें शहीदों को याद कर उनकी याद में पौधरोपण कर उन्हें नमन किया जा रहा है। इसमें सभी नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता मिट्टी में वंदन, शपथ और सेल्फी अपलोड करेंगे। इससे स्वत प्रमाण पत्र जनरेट होगा। इस कार्य्रकम में देशभर के नेहरू युवा केंद्र मिट्टी एकत्र करेंगे।

इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, नगर परिषद अधिकारी हितेश शर्मा, प्रधान बोबर राधा, प्रधान भनवाड़ उर्मिला, उप प्रधान बोबर, कृष्ण, पार्षद चिंता डोगरा, ललिता, गंभीर, गीता,कृष्णा, कल्पना, शिव सिंह सेन, नरेश वर्मा, गोपाल कपूर, सोमनाथ, पूर्व उपप्रधान श्याम लाल, बूथ अध्यक्ष अमर सिंह, बीडीसी सदस्य, पूर्व पार्षद पुष्पा मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।