हिमाचलः त्रिवेंद्रम में आयोजित अन्विका 2023 में अक्षरा वालिया का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कैंप में लिया हिस्सा

Himachal: Akshara Walia's excellent performance in Anvika 2023 held in Trivandrum
हिमाचलः त्रिवेंद्रम में आयोजित अन्विका 2023 में अक्षरा वालिया का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवाँ की छात्रा अक्षरा वालिया ने अन्विका 2023 जो की आईआईएसटी त्रिवेंद्रम में आयोजित किया गया, उसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह कैंप 17 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित किया गया जिसमें देशभर के 50 युवा वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इस कैंप में हिमाचल से एक ही विद्यार्थी का चयन किया गया था जिसमें रेनबो की छात्रा अक्षरा वालिया का चयन हुआ।
इस कैंप में उसने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदेश, क्षेत्र व स्कूल के नाम को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्पेस लैब विजिट, ऑप्टिक्स लैब, एरोडायनामिक स्पेस लैब, इलेक्ट्रिक प्रॉपल्सन लैब तथा अन्य प्रकार के लैब में भी विजिट किया। कैंप के दौरान अक्षरा को चन्द्रयान-3 के सब प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ एस उन्नीकृष्णन नायर जिन्हें मैन विहाइंड मिशन का टाइटल मिला है उनसे भी भेंट की।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मेरी माटी-मेरा देश और मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन


साथ ही अन्य वैज्ञानिकों से भी रूबरू हुई और चन्द्रयान-3 को ट्रैक करने का भी सुनहरा अवसर मिला। उसने इन वैज्ञानिकों से रॉकेट प्रशिक्षण के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही इस छात्रा ने थुंबा में साउंड रॉकेट लॉन्च में भी हिस्सा लिया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने इस छात्रा को उसके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उसे व उसके अभिभावकों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि यह हमारे प्रदेश, क्षेत्र व स्कूल के लिए बड़े ही गर्व का विषय है।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।