हिमाचलः दो बच्चों को मां सहित भीख मांगते हुए पकड़ा, होगी कानूनी कार्रवाई

हिमाचलः दो बच्चों को मां सहित भीख मांगते हुए पकड़ा, होगी कानूनी कार्रवाई

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
जिला बाल कल्याण समिति की ओर से जिला भर में 18 साल से कम आयु के बच्चों से बाल मजदूरी करवाने या भीख मंगवाने के काम को बंद करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। हमीरपुर मेन बाजार में समिति ने लेबर इंस्पेक्टर सहित सदस्यों ने दो बच्चों को भी मां के साथ भीख मांगते हुए पकड़ा है।

इनमें एक लड़का 8 साल का और लड़की 6 साल की है। जिला घर में 4 ऐसे दूसरे बच्चों को भी पकड़ा गया है जिनसे बाल मजदूरी करवाई जा रही थी। अब समिति की ओर से उनके अभिभावकों से उनके आयु के प्रमाणपत्रों को मांगा गया है। उसके बाद एज प्रूफ होते ही जो बाल मजदूरी करवा रहे थे, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः औद्योगिक क्षेत्र में माइक्रोटेक उद्योग ने 400 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

जिला बाल कल्याण समिति की चेयरमैन रेखा शर्मा का कहना है कि 14 या 18 साल की आयु से कम के जो भी बच्चे भीख मांग रहे हैं या किसी दुकान पर बाल मजदूरी कर रहे हैं। उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है। यदि किसी भी दुकान या किसी स्थान पर भीख मांगते हुए बच्चों को पकड़ा गया तो संबंधित जो इस काम को उनसे करवा रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अभियान शुरू कर दिया गया है, जो 15 जून तक जारी रहेगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।