हिमाचलः यंग इंडिया के बोल के दिल्ली राउंड के लिए सिलेक्ट हुए पांच युवा

Himachal: Five youths selected for Delhi round of Young India's Bol
हिमाचलः यंग इंडिया के बोल के दिल्ली राउंड के लिए सिलेक्ट हुए पांच युवा

उज्जवल हिमाचल। मंडी
आज मंडी (Mandi) में युवा कांग्रेस की तरफ से आयोजित किए जा रहे ’’यंग इंडिया के बोल’’ सीजन-3 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से आए युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी सहजपाल बरार ने बताया कि यह कार्यक्रम युवा कांग्रेस द्वारा लगातार तीसरे वर्ष में सीजन-3 के रूप में सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है।

युवा साथियों द्वारा देश, प्रदेश और स्थानीय मुद्दों पर अपने विचार रखने और आम जनमानस की समस्यों को आगे लाने की यह एक बहुत ही अच्छी पहल है जो युवा कांग्रेस द्वारा शुरू की गई है। इसके लिए हम कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के धन्यावादी हैं। जिन्होंने युवाओं को एक अलग तरह का और नये तरीके माध्यम प्रदान किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दो बच्चों को मां सहित भीख मांगते हुए पकड़ा, होगी कानूनी कार्रवाई

सहजपाल बरार ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से युवा कांग्रेस प्रवक्ताओं का चयन भी करेगी। जिसमें कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। युवा कांग्रेस यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर पर युवा प्रवक्ताओं का चयन भी करेगी।

यहां आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजेन्द्र ठाकुर, द्वितीय पर डिम्पल शर्मा और तृतीय स्थान पर धीरज सूद रहे। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी और युवा कांग्रेस के पूर्व में रहे वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र पटयाल भी मौजूद रहे। जज के रूप में आकाश शर्मा प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी, पूर्व प्रधानाचार्य नरेश राणा और वरीष्ठ पत्रकार मुरारी शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।