हिमाचलः डॉक्टर्स एसोसिएशन व सीएम की बैठक के बाद खत्म हुई पेन डाउन स्ट्राइक हडताल

Himachal: Pen down strike ended after the meeting of Doctors Association and CM
हिमाचलः डॉक्टर्स एसोसिएशन व सीएम की बैठक के बाद खत्म हुई पेन डाउन स्ट्राइक हडताल

उज्जवल हिमाचल। शिमला
प्रदेश सचिवालय में डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ हुई मुख्यमंत्री की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में डॉक्टर्स की कुछ मांगे मान ली है जिसके बाद डॉक्टर्स ने पेन डाउन स्ट्राइक वापिस ले ली है। हालांकि सरकार ने एनपीए पर नई भर्ती होने पर विचार करने की बात कही है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर (CM Suklhvinder Singh Shukhu) ने कहा कि एनपीए सरकार ने बंद नहीं किया है। यह नोटिफिकेशन नई भर्ती होने वाले डॉक्टर को लेकर है। जब नई भर्ती होगी उस समय इस पर विचार किया जाएगा। बैठक में सरकार ने डॉक्टर की मांगे सुनी हैं। उनमें से कुछ को पूरा करने पर सहमति जताई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः औद्योगिक क्षेत्र में माइक्रोटेक उद्योग ने 400 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

वहीं मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुना है और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है।

जिसके बाद डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक आज से वापस ले ली गई है। मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स की नई भर्ती के समय इस पर पुनर्विचार करने की बात कही है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस नोटिफिकेशन को जल्द वापिस लेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।