हिमाचलः भड़वार में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

हिमाचलः भड़वार में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
भड़वार (Bhadwar) में दो दिनों से चल रही भड़वार कबड्डी लीग (Kabaddi League) का समापन हो गया। दूसरे दिन सभी टीमों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। फ़ाइनल मुकाबला नूरपुर और उल्हेड़ियां टीम के बीच हुआ। कांटे की इस टक्कर में नूरपुर टीम विजयी रही। वहीं फाजिल्का टीम तीसरे नम्बर पर रही।

कमेटी द्वारा इस बार भी विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता टीम को 21 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 10 हजार इनाम राशि और चमचमाती ट्राफियों से सम्मानित किया गया। इस बार इस प्रतियोगिता में हिमाचल के साथ-साथ पंजाब, जम्मू और हरियाणा की टीमों ने भी भाग लिया था।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्यतिथि के रूप में स्थानीय विधायक रणबीर सिंह निक्का उपस्थित रहे। वहीं औद्योगिक विभाग वाइस चेयरमैन विशाल चम्बयाल, नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया और नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब से पंकज शर्मा भी मुख्यरूप से शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पंचायत द्वारा रास्ता न बनाए जाने ग्रामीणों ने खुद बनाया रास्ता


विधायक रणबीर सिंह निक्का ने भड़वार कबड्डी लीग के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह प्रतियोगिताएं आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है क्योंकि आज का युवा इस दौड़ धूप वाली जिंदगी में इस तरह के माटी के खेलों से दूर होता जा रहा है।

इसलिए जरूरी है कि बाक़ी पंचायतें भी इस तरह के खेल आयोजनों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में भी तन्मयता के साथ भाग लें क्योंकि खेलों में भी क़ामयाबी के उतने ही अवसर है, जितने दूसरे क्षेत्रों में, बशर्ते आप में कामयाब होने का दृढ़संकल्प हो।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।