हिमाचलः नंदरूल खड्ड में डूबे दो सगे भाई, पूरी जानकारी के लिए पढ़ें !

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के अंतर्गत दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे के करीब नंदरूल खड्ड में हरियाणा के 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई है। डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने बताया कि शुक्रवार सुबह ये युवक अपने साथियों के साथ नंदरूल में कैनरा बैंक के काऊंटर बनाने के लिए आए थे। दोपहर को 4 युवक नहाने के लिए बनेर खड्ड में चले गए।

इनमें से एक युवक का अचानक पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने दूसरा युवक गया तो वह भी उसी जगह डूब गया। एक अन्य युवक ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं पो पाया। इतने में अन्य साथियों ने फोन करके इस घटना की सूचना दी व शोर मचाया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सर्वाेच्च न्यायालय ने सरकारी वन भूमि पर खैर के पेड़ों के कटान की दी अनुमति

वहीं सूचना मिलते ही 4 स्थानीय युवकों आनंद, अतुल, बासु व सतीश ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला। कांगड़ा पुलिस को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली तो कांगड़ा थाना प्रभारी विजय शर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।

उपप्रधान नदरूल संजीव ने बताया कि जहां ये युवक डूबे हैं वह जगह सड़क से काफी दूर है। स्थानीय युवकों की मदद से शवों को सड़क तक पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान मोहम्मद सहिल (24) पुत्र मोहम्मद मामीन और महफूव अली (21) पुत्र महबूब अली दोनों निवासी शादीपुर, कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक सगे भाई थे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।