हिमाचलः शिव की शरण में आने वाले भक्त संसार के सुखों को भोगकर अंत में पाते है शिवधामः कथावाचक

Himachal: Devotees who come to the shelter of Shiva, after enjoying the pleasures of the world, find Shivdham in the end: Narrator
हिमाचलः शिव की शरण में आने वाले भक्त संसार के सुखों को भोगकर अंत में पाते है शिवधामः कथावाचक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा शहर (Kangra) के डाकबंगला रोड स्थित झाड़ू महादेव शिव मंदिर (Jhadu Mahadev Shiv Temple)  में चल रही नव दिवसीय शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन कथावाचक रामअवतार दास ने कहा कि शिव कल्याण मय हैं, जो भी उनकी शरण में आता है, संसार के सुखों को भोग कर अंत में शिवधाम पाता है।

प्रभु राम अवतार ने कहा कि भगवान शिव जगत को आचरण के द्वारा शिक्षा देते हैं। भगवान शिव वैराग्य की शिक्षा देने के लिए शमशान में बात करते हैं और भगवान शिव भक्ति रूपी गंगा को शिश पर धारण करके जगत को भक्ति करने की शिक्षा देते हैं।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः श्री मूल माहूंनाग प्राचीन देव संस्कृति से जुड़ा हुआ मेलाः रोहित ठाकुर

उन्होंने कहा कि भगवान शिव भस्म धारण करके संसार को यह बताना चाहते हैं कि यह जगत प्रपंच है, इस जगत से सार ग्रहण करके संसार से विरक्त होकर जीवन जीना चाहिए। प्रभु राम अवतार ने स्थानीय जनता से आह्वान किया कि शिव महापुराण कथा के श्रवण से ही उनके पाप दूर हो जाते हैं।

पुराना कांगड़ा में चल रही पावन कथा में बड़ी संख्या में श्रोता गण पहुंच रहे हैं। झाड़ू महादेव के दर्शन और प्रभु राम अवतार दास द्वारा हो रही शिव महापुराण की गंगा में डुबकी लगाकर तन मन शीतल करके सभी भक्तजन शिवमय हो रहे हैं। शनिवार को मंदिर परिसर में शिव विवाह का आयोजन कथा दौरान किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।