हिमाचलः शिव महापुराण की पावन कथा की अमृत वर्षा से श्रोता गण हुए निहाल

हिमाचलः शिव महापुराण की पावन कथा की अमृत वर्षा से श्रोता गण हुए निहाल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा शहर (Kangra City) के डाकबंगला रोड स्थित झाड़ू महादेव शिव मंदिर (Mahadev Shiv Mandir) में चल रही शिव महापुराण की पावन कथा की अमृत वर्षा से श्रोता गण निहाल हो गए। कथा के तीसरे दिन चित्रकूट के कथावाचक राम अवतार दास ने भगवान शंकर के पार्थिव शिवलिंग की महिमा का भावपूर्ण व्याख्यान किया।

प्रभु राम अवतार ने कहा भगवान शिव की पूजा उनके नाम का जाप प्रभु की कथा को श्रवण करने वाले लोग इसी जीवन में मुक्त हो जाते हैं। उन्होंने संसार के बंधन पर व्याख्या करते हुए बताया कि भागवत भाव रखने वाले प्राणी उत्तम गति प्राप्त करते हैं।

यह भी पढेंः हिमाचलः एचआरटीसी की आय 65 करोड़ तो खर्चा 144 करोड़

कथा दौरान प्रभु राम अवतार दास ने भक्ति, ज्ञान, सदाचार, पवित्रता, उपासना, लोक त्यौहार तथा मानव जीवन के परम कल्याण किन बातों का वर्णन किया। क्षेत्र में भीषण गर्मी होने के बावजूद शिव महापुराण कथा सुनने के लिए श्रोता दूर-दूर से शिव मंदिर पहुंचा रहे हैं।

आयोजन समिति की सावित्री देवी, शिवानी, विनोद चौधरी ने बताया कि 24 मई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद भंडारे का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।