हिमाचलः नादौन की शीतल कॉलेज कैडर में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर चयनित

उज्जवल हिमाचल। नादौन

उप मंडल नादौन की झलान पंचायत के लोहारली गांव निवासी शीतल पुत्री संदीप कुमार का चयन कॉलेज कैडर में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर हुआ है। बेहद साधारण परिवार से संबंध रखने वाली शीतल की इस उपलब्धि पर परिवार सहित क्षेत्र भर में खुशी की लहर है। लोग उसके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं। शीतल वर्तमान समय में अर्थशास्त्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रही है। शीतल की स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय से हुई है जबकि नादौन डिग्री कॉलेज से उसने बी ए किया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बोरे में मिला गला सड़ा कटा हुआ शव

इसके बाद 2019 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में एम ए की पढ़ाई पूरी की। इसी वर्ष शीतल ने कड़ी मेहनत करके नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली और साथ ही उसने पीएचडी की पढ़ाई आरंभ कर दी, जो कि वर्तमान समय तक जारी है। शीतल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। शीतल के छोटी बहन और दो जुड़वा भाई हैं जबकि उसकी माता सुमन देवी ग्रहणी है। शीतल के पिता संदीप कुमार पेशे से किसान हैं। संदीप कुमार और सुमन देवी ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।