हिमाचल: कामधेनु त्रिवेणी गौशाला को भेंट किए दो कमरे

नरेश कुमार। भाम्बला

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भाम्बला में गौ सेवा समिति द्धारा संचालित कामधेनु त्रिवेणी गौशाला में दो दानवीर सज्जनों ने एक-एक लाख रूपये से निर्मित दो कमरों को गोशाला कमेटी को उपहार स्वरुप भेंट किये। दानवीर बल्द्वाडा निवासी 80 वर्षीय रूपा देवी ने अपने स्वर्गीय पति वीणी सिंह ठाकुर की याद में और दुसरे दानवीर खुडला निवासी ज्ञान चन्द गर्ग ने अपने माता पिता स्वर्गीय यशोदा देवी और पिता स्वर्गीय दुर्गा दास गर्ग की याद में कामधेनु त्रिवेणी गौशाला में दो लाख रूपये से दो कमरों का निर्माण करवाया।

यह भी पढ़ेः गरीबी की बेड़ियाें ने जकड़े दाे नेशनल खिलाड़ियाें के पैर

यह भी पढ़ेः- हिमाचल: दो युवक और एक युवती नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार

दोनों दानवीर सज्जनों ने नव.निर्मित कमरों को कामधेनु त्रिवेणी गौशाला कमेटी को समर्पित किया। कामधेनु त्रिवेणी गौशाला कमेटी के उपप्रधान रत्तन चन्द वर्मा में बताया की बल्द्वाडा निवासी रूपा देवी और खुडला निवासी ज्ञान चन्द गर्ग ने कामधेनु त्रिवेणी गौशाला को दो कमरों को भेंट किया। जिसके लिए वह ग्राम पंचायत भाम्बला की समस्त जनता और कामधेनु त्रिवेणी गौशाला कमेटी के सभी सदस्यों की तरफ से इन दोनों दानवीर सज्जनों दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैंं। इस मौके पर कामधेनु त्रिवेणी गौशाला के प्रधान टेक चन्द वर्मा, उपप्रधान रतन चन्द वर्मा, अमर सिंह ठाकुर, धनी राम धीमान अमी चन्द चंदेल, शेर सिंह चंदेल, गंगा राम, चौधरी राम ख्याली राम और अन्य गणमाननीय सदस्य भी मौजूद रहे ।