हिमाचल : उपचुनाव के लिए राकेश जंवाल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

उमेश भारद्वाज। मंडी

शनिवार को विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल एक दिवसीय दौरे के दौरान डैहर क्षेत्र में मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने भाजपा सुंदरनगर मंडल के ग्रामीण केंद्र प्रशिक्षण वर्ग डैहर जोन के त्रिदेव सम्मेलन की अध्यक्षता की। इसमें 10 ग्राम केंद्र, 43 बूथ अध्यक्ष, 43 पालक, 43 बीएलए उपस्थित रहे। विधायक राकेश जंवाल ने मिशन 2022 की तैयारी, लोकसभा उपचुनाव की लिए तैयार रहने के लिए कार्यकर्ता से पार्टी को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव ले लिए गए।

यह भी पढ़े : भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार का बोलबाला : सोहन लाल

वहीं विधायक राकेश जंवाल ने ग्राम पंचायत बायला में उद्यान विभाग विकास खंड सुंदरनगर द्वारा 6 हजार निंबू के पौधों का वितरण किया गया। विधायक ने ग्राम पंचायत बरोटी गांव के भंतरेहड में प्रदेश उद्यान विभाग के शिवा परियोजना के तहत क्लस्टर में पौधारोपण किया। इसमें 45 परिवार के 130 बिघा जमीन में मौस्समी के पौधों का पौधारोपण किया गया।


इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर,महामंत्री जितेंद्र , हेम प्रकाश मण्डल उप अध्यक्ष रोशन जसवाल,परस राम, घनश्याम वर्मा सोशल मीडिया संयोजक जिला चेयरमैन पंचायत समिति सदस्य राजकुमार जिला परिषद करमचंद चोपड़ा,अंजू ठाकुर और प्रधान व उप प्रधान उपस्थित रहे।