हिमाचलः भारी बारिश के बाद इस क्षेत्र में गहराया जल संकट

Himachal: Water crisis deepens in the region after heavy rains
हिमाचलः भारी बारिश के बाद इस क्षेत्र में गहराया जल संकट

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद हमीरपुर शहर में जल संकट गहरा गया है। हमीरपुर शहर के अधिकतर हिस्सों में चौथे दिन पेयजल सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है। हमीरपुर शहर की उठाऊ पेयजल योजना पलाही की मेन पाइपलाईन ही टूट गई है। पेयजल योजना से पानी को लिफ्ट करने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

व्यास का जल बहाव पेयजल योजना को व्यापक स्तर पर चपेट में ले चुका है जलस्तर कम होने की वजह से पेयजल योजना को बहाल करना जल शक्ति विभाग के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है।

डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा ने बताया कि पेयजल सप्लाई को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन का यह प्रयास है कि शुद्ध पेयजल सप्लाई सुनिश्चित हो। बारिश के बाद जल जनित रोगों का खतरा बना रहता है ऐसे में लोगों को शुद्ध पेयजल सप्लाई किया जाए इसका प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्वर्गीय न्यायाधीश मेहर चंद महाजन ट्रस्ट द्वारा 5 दिवसीय फ्री कैंप का किया शुभारंभ

हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि बारिश की वजह से पेयजल योजनाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है। हमीरपुर शहर की पेयजल योजना की टूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक पेयजल संकट है, वहां पर प्रशासन और विभाग टैंकर के माध्यम से भी सप्लाई सुनिश्चित कर रहा है।

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड पार्षद विनय ने बताया कि जल शक्ति विभाग सप्लाई को बहाल करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण जल शक्ति विभाग को नुक्सान पहुंचा है। पेयजल सप्लाई बहाल नहीं होती है, तो टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी। ताकि लोगो को कुछ हद तक राहत मिल सके।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।