हिमाचलः 26 से फिर करवट बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना, भारत व श्रीलंका का मैच….

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर से मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 26 फरवरी को भारी बारिश हो सकती है। हालांकि 27 फरवरी को कि बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कम संभावना है। 25 फरवरी को प्रदेश के ऊंचे व मध्य क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बर्फबारी व वर्षा की संभावना जताई गई है। बीते तीन दिनों से मौसम में आए बदलाव के कारण एक बार फिर ठंढ बढ़ गई है। शुक्रवार को दिन की शुरूआत धूप के साथ हुई है और बादल भी छाए हुए हैं।

26-27 फरवरी को भारत श्रीलंका के बीच मैच…
धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में 26-27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच मैच होने है। अगर जारी पूर्वानुमान के अनुसा मौसम खराब होता है तो इसका असर होने वाले मैचों पर भी पड़गा। आपकों बता दे कि धर्मशाला में पिछले दो मैच भी बारिश के कारण स्थगित हो गए थे।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल के बोल…

वीरवार को कुफरी नारकंडा और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा के बाद न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। शिमला की अपेक्षा सुबह और शाम ज्यादा ठंड सोलनव सुंदरनगर में दर्ज की जा रही है। शिमला का न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि सोलन व सुंदरगनर में 2.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

प्रदेश में अभी भी 317 सड़कें यातायत के लिए बंद है। इनमें लाहुल स्पीती में 175, चंबा में 26, कुल्लू में 5, शिमला, मंड सोलन व सिरमौर में एक-एक सड़क बंद है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम कम तापमान दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 26 फरवरी को धर्मशाला में बारिश की संभावना है जबकि 27 फरवरी को बादल छाए रहेंगे बारिश की कब संभावना है।