हिमाचलः 15 से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ी इलाकों बारिश-बर्फबारी संभावना, एक एनएच सहित 123 सड़कें अभी भी बंद

फिर शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर
himachal weather update

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में पिछले तीन-चार दिनों से धूप खिलने से मौसम खुशगवार बना हुआ है। इससे अधिकतम तापमान में उछाल आया है और शीतलहर का प्रकोप कम हुआ है। मौसम विभाग ने 15 व 16 फरवरी को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश के मैदानी भागों में 16 फरवरी तक मौसम के साफ रहने का अनुमान है, लेकिन मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में 15 और 16 फरवरी को बारिश व बर्फबारी होने की आशंका है। बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी के दस दिन बाद भी प्रदेश में लोगों की दिक्कतें बरकरार है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक एनएच सहित 123 सड़कें अभी भी बंद है।