हिमाचलः दो दिन खराब रहेगा मौसम, मौसम विशेषज्ञ ने जताई भारी बारिश की संभावना

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने दो दिन प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि चोटियों पर हिमपात हो सकता है। बारिश व बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। केलंग से ज्यादा ठंड शुक्रवार को शिमला में दर्ज की गई।

केलांग का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री, जबकि शिमला का 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नालागढ़ के रामशहर में तीन, बैजनाथ में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। ऊना जिला में मकानों को नुकसान पहुंचा, जबकि कुल्लू व मंडी में दो-दो और शिमला में एक सड़क यातायात के लिए बंद है। प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के कारण दो मकानों को नुकसान पहुंचा है और पांच सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।