हिमाचलः शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए गांवों की महिलाओं ने किया भजन कीर्तन

Himachal: Women of villages did bhajan kirtan to get liquor contracts closed
हिमाचलः शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए गांवों की महिलाओं ने किया भजन कीर्तन

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर (Bilaspur) की पंचायत में रातोंरात खुले नए शराब के ठेके को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कल भी देर रात तक पूर्व प्रधान पुष्पा देवी की अगुवाई में गांव की महिलाओं और बेटियों ने इकट्ठे होकर शराब के ठेके के सामने नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मैथ्स ओलंपियाड में छाया जीएवी

फिर उसके बाद शराब के ठेके के सामने खड़े होकर भजन-कीर्तन करना शुरू कर दिया। गांव की औरतों व बेटियों ने बताया कि सरकार की तरफ से नशा मुक्त अभियान तो चलाए जाते हैं लेकिन दूसरी ओर गांव-गांव में शराब के ठेके खोलकर नशे को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे आसपास का माहौल खराब होगा। उन्होंने कहा कि हम तब तक डटे रहेंगे जब तक की ठेका बंद नहीं हो जाता।

ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।