हिमाचली संस्कृति को देश और विदेशों तक पहुंचा रहे हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश पुलिस में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल एवं पहाड़ी कलाकार प्रेम सिंह हिमाचली संस्कृति को देश-प्रदेश में कायम रखने के उद्देश्य से अभी तक 25 गानों की पहाड़ी एल्बम बना चुके हैं जोकि हिमाचल में काफी लोकप्रिय हुई हैं। यह बात आज हिमाचल टुरिजम होटल में पुलिस जिला नूरपुर के एडिशनल एसपी धर्मचंद वर्मा ने पहाड़ी कलाकार प्रेमचंद शर्मा के नए गाने दो पत्र की एल्बम को रिलीज करने के उपरांत ख़ुशी नगर में कही।

उन्होंने कहा कि पुलिस जवान नौकरी करने के साथ-साथ पहाड़ी गाने भी गाते हैं।वहीं प्रेम चंद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में वर्ष 2005 में भर्ती होने के बाद उन्होंने 2017 में किन्नौर में ट्रांसफर होने के बाद पहाड़ी गाने को गाना शुरू किया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2003 में दो साधु हिमाचली कॉमेडी एल्बम भी बनाई थीं।

प्रदेश पुलिस में नूरपुर कार्यरत हेड कांस्टेबल एवं पहाड़ी कलाकार प्रेम सिंह ने बताया कि पुलिस में सिर्फ शौक के लिए नौकरी करते हैं तथा आज दिन तक उन्हें जो भी विभागीय इन्वेस्टिगेशन जिम्मेवारी सौंपी गई है उसको 99% उन्होंने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि दो पतर पहाड़ी गाने को भी उन्होंने खुद ही लिखा हैं और खुद ही गाया हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें