हिमाचली शार्ट फिल्म ‘मैन एंड हिज शूज’ शार्ट ने मचाई धूम

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में झटके ईनाम

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
‘मैन एंड हिज शूज’ को कोलकाता शॉर्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्टिफिकेट और एक्सीलेंस से नवाजा गया है। इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म में फेस्टिवल में चीन, ब्राजील, पेरु और फ्रांस जैसे देशों से आई शॉर्ट फिल्मों के बीच हिमाचली शॉर्ट फिल्म ने यह सम्मान हासिल किया है। वर्षों से रंगमंच के लिए कार्य करने वाले रंगकर्मी और रंगमंच निर्देशक शिमला निवासी अभिषेक शर्मा ने निर्देशक के रुप में इस शॉर्ट फिल्म के जरिए अपना डेब्यू किया है। कैफे लाइफ मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी अपनी पहली ही फिल्म में धमाकेदार एंट्री करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। इस फिल्म की कहानी भी अभिषेक द्वारा ही लिखी गई है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले सोलन जिला के अर्की के पीपलूघाट निवासी धमेंद्र ठाकुर ने एक बार फिर अपनी अदाकारी से सबका ध्यान आकर्षिक किया है। धमेंद्र ने फिल्म में एक ऐसे टीचर का रोल निभाया है जो जिसके जूूते चोरी हो जाते हैं। फिर कैसे वह जूते हासिल करने के लिए स्कूल में छात्रों और अध्यापकों के बीच हास्य का पात्र बनता है, यह सारी कहानी उसी के इर्द गिर्द घुमती है। फिल्म के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी सुशील सन्नी और उनके सहायक के रुप में रोहित हैं।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं धमेंद्र
धमेंद्र ठाकुर इससे पहले भी कई अवार्डी शॉर्ट फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहरा चुके हैं। उनकी स्टेप बाय स्टेप को पालमपुर फिल्म में फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा वह एक अन्य शॉर्ट फिल्म नास्तिक के अलावा कई टीवी सीरियलों और बॉलीवुुड फिल्मों में काम कर चुके हैं।
यहां हुई है फिल्म की शूटिंग
‘मैन एंड हिज शूज’ फिल्म की शूटिंग चंबा, खजियार और डलहौजी में की गई है। डलहौजी के हिल टॉप स्कूल की प्रधानाचार्य और छात्रों ने भी फिल्म में काम किया है। फिल्म का कुछ हिस्सा स्कूल में भी शूट किया गया है।

Comments are closed.