गुम्मर में रास्ते की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने की मांग

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी की साथ लगती ग्राम पंचायत गुम्मर के वार्ड-3 का रास्ता दयनीय हालत में है। कई वर्षों से इस रास्ते की मरम्मत नही करवाई गई, जिस वजह से रास्ता कई जगह से टूट चुका है और बरसात के दिनों में यहां भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह रास्ता गुग्गा मंदिर से होते ग्रामीणों के घर तक पहुंचता है। ग्रामीणों रंजीत धीमान, पवन, गुरदेव, राहुल, सुषमा, माया, रवीना, कस्तूरी लाल, शादी लाल, मदन लाल, संजीव, राजा सुख देव, कुसुम व जोगिंदर आदि ने बताया कि पंचायत प्रधान को कई बार बोलने पर भी इस रास्ते की मरम्मत नही की गई।

इस रास्ते में छोटी से पुली बनने का भी प्रावधान है। बरसात के मौसम या बारिश में बहुत सारा पानी यहां इकठ्ठा हो जाता है, जिस वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दर्जनों परिवार यहां से आते जाते हैं और गुग्गा मंदिर से लेकर हर जगह बड़े-बड़े खड्डे पड़े हुए हैं, इस वजह से यहां पैदल चलना भी मुश्किल है।

ग्राम वासियों का कहना है कि जैसे और वार्डों में प्रधान द्वारा सही कार्य करवाया जा रहा है, उसी तरह वार्ड-3 में भी प्रधान व वार्ड सदस्य मौका करें और जल्द से जल्द इस रास्ते का निर्माण करवाएं। ग्रामवासियों ने बीडीओ देहरा से मांग की है कि जल्द ही रास्ते व पुली का निर्माण करवाया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

Comments are closed.