सेना भर्ती : मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पिति के लिए निर्देश जारी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
भारतीय थल सेना द्वारा मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पिति के युवाओं को सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एम.राजाराजन ने बताया कि यह भर्ती 1 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक मंडी के पड्डल मैदान या प्रिथी सैन्य स्टेशन रामपुर बुशैहर या 14 गोरखा प्रशिक्षण केन्द्र सुबाथू में आयोजित की जाएगी। भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2021 को होगा।
उन्होंने बताया कि भर्ती में सैनिक सामान्य डियूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी)  पदों के लिए होगी। इच्छुक युवा भर्ती के लिए अपना पंजीकरण 7 अगस्त से 20 सितम्बर तक भारतीय थल सेना की अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाईन पंजीकरण के बाद उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर लॉगइन करके आवेदन की स्थिति पर अपना पंजीकरण सबमिट हुआ या नहीं अवश्य पुष्टि करें। उन्होंने बताया केवल ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार ही भर्ती में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपनी आईडी द्वारा 21 से 30 सिंंतबर पर डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी यू-टयूब और सेना की वेबसाईट पर भी देखी जा सकती है।

Comments are closed.