पीसीओएस की शिकार हिमांशी खुराना, जल्द होगी सर्जरी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना इन दिनों पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) के दर्द से गुजर रही हैं और उनकी हालत बेहद खराब है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पीसीओएस के चलते हिमांशी खुराना की हालत काफी खराब हो गई है। शरीर में सूजन आने के चलते काफी ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है।

जिससे एक्ट्रेस को चलने-फिरने में भी समस्या आ रही है। हाल ही में उनकी फ्लाइट थी, लेकिन उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें व्हीलचेयर के सहारे फ्लाइट तक पहुंचाया गया। हिमांशी खुराना की हालत इतनी बिगड़ गई है कि जल्द ही उनकी सर्जरी की जाएगी। इस समय बह बहुत ही दर्द से गुजर रही हैं. गौरतलब है कि हाल ही में जब एक गाने के दौरान हिमांशी खुराना के बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल किया जाने लगा तो एक्ट्रेस ने खुद ही अपने पीसीओएस के बारे में सभी को बताया था और इसके साथ ही ये भी कहा कि, जिसे इस बीमारी का नहीं पता, वे इंटरनेट पर इसके बारे में पता कर सकते हैं।

क्या है पीसीओएस

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) एक मेडिकल प्रॉब्लम है जो महिलाओं में हार्मोन के लेवल को प्रभावित करती है। ऐसी स्थिति में, महिला का शरीर सामान्य से अधिक मात्रा में मेल हार्मोन का उत्पादन करने लगता है। इससे पीरियड्स अनियमित हो जाते है और गर्भवती होने में कठिनाई आती है। यह हार्ट और डायबिटीज जैसी दीर्घकालिक क्रोनिक समस्याओं के विकास को जन्म दे सकता है। इससे शारीरिक परिवर्तन जैसे चेहरे और शरीर पर बालों का बढऩा और गंजापन आदि भी हो सकते हैं ।