भारद्वाज मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल में हिमकेयर तथा आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा शुरू

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

भारद्वाज मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल अरला में अब मरीजों को हिमकेयर तथा आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं प्रदेश सरकार के कर्मचारियों तथा पैंशनर धारकों के लिए मैडिकल री-इम्बर्समैंट सुविधा भी उपलब्ध होगी। भारद्वाज मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रेम भारद्वाज ने बताया कि 35 बिस्तर की क्षमता वाले इस अस्पताल में 3 माह की अवधि में 3000 से अधिक ओ.पी.डी., जबकि 221 इंडोर पेशैंट के अतिरिक्त 200 रोगियों की एंडोस्कोपी की गई है।

आगामी 3 माह में अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक तथा गायनी सर्जरी आरंभ कर दी जाएगी। वहीं डायलिसिस की सुविधा भी रोगियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ. प्रेम भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में स्ट्रोक थ्रंबोलाइसिस के उपचार की सुविधा उपलब्ध है तथा रोगी अगर 4 घंटे से पहले हॉस्पिटल पहुंच जाता है तो हॉस्पिटल तुरंत उसका सी.टी स्कैन करवा कर आवश्यक इंजैक्शन लगा दिए जाने की सुविधा उपलब्ध है ताकि मरीज जल्दी स्वास्थय लाभ प्राप्त कर सके।

यह भी पढ़ेंः ‘मैं हर वक्त शाहपुर हल्के की जनता के साथ खड़ा रहूंगा’: पठानिया

उन्होने बताया कि भारद्वाज मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल में सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. राजेश आहलुवालिया जल्द ही हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देगें और उनके माध्यम से जनरल तथा लैप्रोस्कोपिक सर्जरी भी असपताल में की जाएगी।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।