“डॉक्टर आपके द्वार” के तहत बालाजी हॉस्पिटल द्वारा फ्री मेडिकल कैंपों का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल के कांगड़ा जिला में स्थित बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। बालाजी हॉस्पिटल के चिकित्सक जगह-जगह फ्री मेडिकल कैंप लगा कर लोगों को उनके घरों के पास ही स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं।

बालाजी हॉस्पिटल अब तक कई फ्री मेडिकल कैंपों का आयोजन कर चुका है। जिसमें हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। यही नहीं इन कैंप में मरीजों को फ्री दवाइयां भी वितरित की जाती है। इसी कड़ी में बालाजी हॉस्पिटल का कारवां लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्धेश्य से देहरा के ग्राम पंचायत शिवनाथ पहुंचा।

यहां बालाजी हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें फ्री दवाइयां भी दीं। इस दौरान गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को कांगड़ा स्थित बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी गई। ऐसे मरीजों को हॉस्पिटल में कुछ छूट भी दी जाएगी।

बता दें कि बालाजी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा अकसर लोगों की सेवा के लिए तैयार रहते हैं। यह उन्ही की सोच का नतीजा है कि जो लोग घरों से दूर हॉस्पिटल में नहीं पहुंच सकते। ऐसे लोगों का उनके घर द्वार पर ही इलाज किया जाए।

इसी के चलते जगह-जगह फ्री मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अब तक हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं और इसी कड़ी को डॉ. राजेश शर्मा आगे भी जारी रखेंगे, ऐसा उन्होंने बताया है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।