शिमला के गेयटी थियेटर में हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदी दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

जहां आज पूरा देश हिंदी दिवस मना रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में राज्य स्तरीय हिंदी दिवस भी हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें हिंदी के लिए योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि के रूप में शरिकत की। इस मौके पर लोगों ने हिंदी भाषा पर प्रकाश डाला और उसके महत्व की जानकारी दी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है और दुनिया भर में हिंदी का प्रयोग किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से साकार हुआ आयुर्वेदिक अस्पताल स्थापित करने का सपना

गूगल में हिंदी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भाषा है। साथ ही हिंदी भाषा की अखबारों और चैनलों के प्रति लोगों का रुझान भी हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाता है। हिमाचल प्रदेश में अधिकतर रूप में हिंदी भाषा का प्रयोग होता है और आने वाले समय में हिंदी दिवस पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी जिला अदालतों व अन्य जगह हिंदी को महत्व दिया जाना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें