षड्यंत्र के तहत खदेड़े जा रहे हिंदू कलाकार

अरुण पठानिया। रैहन
विश्व हिंदू परिषद की बैठक सोमवार को रैहन (भराल) में संपन्न हुए। इसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद प्रांत के संगठन मंत्री नीरज धुनेरिया ने की। कुछ समय पहले रैहन के निकटवर्ती गांव बराल में एक मंदिर की समस्या चल रही थी, जिसका निरीक्षण विश्व हिंदू परिषद प्रांत के संगठन मंत्री नीरज धनेरिया ने किया, लेकिन उनके पहुंचने से पहले उपरोक्त समस्या का समाधान लोक निर्माण विभाग ने कर दिया था।

तदोपरांत बैठक में लव हजाज और लैंड जहाद में की बढ़ती हुई समस्या के बारे में विशेष चर्चा की गई। उसके बाद हिंदू जागरण मंच प्रांत बेटी बचाओ अभियान प्रमुख के प्रदीप सिंह कुका का कहना है कि कंगना राणावत बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ महाराष्ट्र सरकार वर्तमान समय में कर रही है उसके कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व कश्मीर में हिंदू खदेड़ा गया था। उसी की तर्ज पर आज मुंबई में बॉलीवुड से हिंदू कलाकारों को एक षड्यंत्र के तहत खदेड़ा जा रहा है, जिसकी विश्व हिंदू परिषद घोर निंदा करता है जैसे महाराष्ट्र सरकार कंगना राणावत के साथ कर रही है। अन्यथा उनके कार्यालयों को तोड़ा जा रहा है। अगर महाराष्ट्र सरकार इस घटिया कार्य को बंद नहीं किया तो विश्व हिंदू परिषद महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।

इस मौके पर उदय पठानिया डॉ तरसेम राणा, सुरेश गुलेरिया, गौरव, अभिषेक, सतपाल कालिया, राजेंद्र, अमन, अंकुर, सुरेंद्र, रोहित आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।