हरनोटा से लापता हिंदू लड़की विशेष समुदाय लड़के के साथ राजस्थान से हुई बरामद

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली पुलिस थाना के अंतर्गत हरनोटा से 2 अगस्त को लापता हुई हिंदू लड़की आकांक्षा देवी का राजस्थान से बरामद होने का समाचार प्राप्त हुआ है। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त लड़की को पुलिस की टीम ने अपने ही गांव के विशेष समुदाय लड़के के साथ राजस्थान से बरामद कर लिया है। जिसे आज शाम तक ज्वाली पुलिस थाना लाया जा सकता है।

इस संदर्भ के बारे में हरनोटा गांव के लगभग 500 लोगों ने लव जिहाद की शंका जताते हुए एक विशाल हिंदू सभा का आयोजन किया । इस सभा में लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि इससे पहले भी तीन वारदाते विशेष समुदाय युवकों द्वारा घटित की जा चुकी है । अब यह चौथी घटना घटित हुई है । जिसपर लोगों में भारी रोष देखने को मिला है ।
बता दें कि गांव के बुद्धिजीवी वर्ग ने बार बार घिनौनी हरकतों को अंजाम देने के पीछे धर्म विशेष के कुछ लोकल पावरफुल व्यक्तियों का हाथ होने की आशंका जाहिर की है।
क्योंकि उनका मानना है कि अति गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस लड़के की इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है क्योंकि सवाल यह उठता है कि बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाला यह मुस्लिम लड़का आखिर हिंदू लड़की को लेकर हिमाचल से राजस्थान किसके मार्गदर्शन से और किसकी वित्तीय सहायता से किस एजेंसी के पास जा रहा था जोकि संदेहास्पद विषय है। लोगों को आशंका है कि लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली धर्म विशेष की कुछ संस्थाएं जिनका जाल पूरे देश में फैला हुआ है से वित्तीय सहायता इस लड़के को मिली हो सकती है।
क्योंकि विशेष समुदाय  के लड़कों द्वारा बार बार इस तरह की घटनाओं को दोहराए जाना शक के दायरे में लाता है ।
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले भी इसी समुदाय के एक लड़के द्वारा गाय के साथ दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ था जिसे पंचायत द्वारा अपने स्तर पर दबा दिया था। हरनोटा गांव के समस्त हिन्दू समुदाय ने हिमाचल सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और इसमें दोषी पाए जाने वाले स्थानीय व बाहर के उन्मादी तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए । इस रोष पूर्ण सभा में डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखे तथा साथ ही यह आश्वासन दिया है कि मामले की उचित जांच की जाएगी और दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।