कान्वेंट स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक में शनिवार को आयोजित क्रिएटिव चाइल्ड कांटेस्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने चार्ट पेपर पर अपनी कलात्मक क्षमता का खूबसूरत परिचय दिया। क्लीन स्कूल विषय पर रंगों की मदद से ऐसा सजीव चित्रण किया कि देखने वाले भी वाहवाह कर उठे।

पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा तीन, चार व पांच के बच्चों ने क्लीन स्कूल विषय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी तरह सीनियर में कक्षा छह, सात, आठ के बच्चों द्वारा पर्यावरण विषय पर बेहद सुंदर पेंटिंग बनाकर अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए स्कूल प्रबन्धक मलकीयत सिंह राणा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है।

उनकी प्रतिभा को मौका मिलता है। हमें समय समय पर बच्चों को पेंटिंग के जरिए प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका देते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा होती है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने की जरूरत होती है और उन्हें उचित मंच चाहिए। इस मौके पर निर्णायक की भूमिका पूजा शर्मा, बंदना ठाकुर व साक्षी शर्मा ने निभाई। इस मौके पर सभी बच्चे मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।