हिमाचल : हॉकी प्लेयर वरुण शर्मा का बनीखेत में हुआ भव्य स्वागत

तलविंदर सिंह। बनीखेत

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य वरुण शर्मा का बनीखेत पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया l स्वागत के लिए वन मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर, भटियात विधानसभा के विधायक विक्रम जरियाल, जिला चंबा मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन डी एस डलहौजी प्रशासन व सभी लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर वरुण शर्मा का भव्य स्वागत किया l गौरतलब हो कि भारत में जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद हॉकी का ब्रांज मेडल अपने नाम की कर लिया था l भारत के लिए यह शानदार जीत थी जिसके साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया था l

भारत की जीत के साथ साथ देश में खुशी की लहर थी वही बनीखेत में भी आज जश्न का माहौल बन गया l क्षेत्र का बेटा वरुण कुमार डलहौजी उपमंडल की ओसल पंचायत के रहने वाले हैं पिता ब्रह्मानंद की नौकरी के सिलसिले में आजकल जालंधर रह रहे हैं l बनीखेत के बाद देवी देहरा में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया l वरुण शर्मा के परिवार और गांव के लोगों में खुशी की लहर थी कि एक छोटे से गांव के इस बेटे ने पूरे देश के साथ साथ चंबा जिला के साथ हमारे गांव का भी नाम ऊंचा कर दिया है l

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि आज युवक ने अपने गांव और देश का नाम रोशन किया है जिसके लिए उन्होंने उनके गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए 24 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की l वही कैबिनेट सांसद किशन कपूर ने उनके नाम से कम्युनिटी हॉल बनाने के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की l वरुण कुमार के पिता ब्रह्मानंद एक ट्रक ड्राइवर है l जिस कारण आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वरुण के पास हॉकी स्टिक खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते थे वरुण स्कूल के बाद अपने सपनों को साकार करने के लिए लकड़ी के पट्टे उठाकर पैसे कमाते थे ताकि अपने खेलने की जुनून का मकसद पूरा कर सकें l आज वरुण के जोरदार स्वागत को देखकर उनके पिता और परिवार बहुत खुश हैं वरुण का कहना है कि उनके बचपन के दोस्त और भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह का आज की जीत में बहुत योगदान है l क्योंकि मनप्रीत शुरुआत में ही वरुण को हॉकी को लेकर गंभीर थे और मनप्रीत को उन्होंने प्रेरित किया और दोनों साथ में सुरजीत हॉकी एकेडमी पहुंचे l

साल 2012 में उन्हें पंजाब की टीम में डेब्यू किया जबकि उनकी उम्र 12 साल की थी अपने शानदार डिफेंस के कारण स्टेट चैंपियनशिप में वह लोगों की नजरों में आ गए थे l उसी साल वे जूनियर वर्ल्ड कप की टीम के लिए भी चुने गए 2016 में वर्ल्ड कप के लिए चुना गया l जहां अपने प्रदर्शन में टीम को दूसरी बार यह खिताब जिताने में उन्होंने मदद की इसके अगले ही साल सीनियर टीम में डेब्यू किया और बेल्जियम के खिलाफ गौर करके टीम को जीत दिलाईl वरुण का कहना है कि आज वह जिस मुकाम पर हैं उनके दोस्त मनप्रीत सिंह और अपने परिवार के सहयोग से हैं l