खेल छात्रावास के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु हॉकी ट्रायल का हुआ आयोजन

खेल छात्रावास के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु हॉकी ट्रायल का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नादौन
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (Government Senior Secondary School) बाल नादौन के तत्वाधान में विभागीय खेल छात्रावास के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु हॉकी ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से आए 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य दिल्ले मुहम्मद ने बताया कि विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित इस ट्रायल में खेल छात्रावास नादौन के लिए 11 खिलाडियों का चयन किया गया है।

जो कि यहां छात्रावास में रह कर हॉकी के खेल की बारीकियां सीखेंगे और साथ में स्कूल में अपनी पढ़ाई भी करेंगे। प्रधानाचार्य दिले मुहम्मद ने बताया कि छात्रावास में खिलाड़ी छात्रों को हर सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल:अगले एक वर्ष तक चलेगा नशा मुक्त ऊना नामक अभियान: राघव शर्मा

उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से यहां बनने वाले नये खेल मैदान, हॉस्टल और इंडोर स्टेडियम के लिए प्रदेश सरकार ने बजट का प्रावधान कर दिया है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही खिलाड़ी छात्रों को यह सुविधा प्रदान होगी। इस मौके पर विभाग की तरफ से विकास पुंडीर, पंकज सकलानी, दर्शन, स्थानीय कोच कुनाल शर्मा, डीपीई दविन्दर कुमार व संजीव कुमार उपस्थित रहे।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।