कुल्लू थप्पडक़ांड: आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह पर लटकी कार्रवाई की तलवार

प्रदेश के गृह विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पूर्व एसपी के निलंबन की जानकारी भेजी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कुल्लू में हुए थप्पडक़ांड में शामिल आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रदेश के गृह विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को गौरव सिंह के निलंबन की जानकारी भेजी है। अगर मंत्रालय निलंबन को कन्फर्म करता है तो इससे गौरव सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटक जाएगी। निलंबित किए जाने के बाद सरकार को 45 दिन के भीतर आरोपी अफसर को चार्जशीट देनी होती है। इस अवधि में चार्जशीट न करने पर निलंबन वापस हो जाता है। अगर सरकार केंद्र को जानकारी भेजती है और गृह मंत्रालय निलंबन को कन्फर्म करता है तो इस मियाद के बाद भी आरोपी अधिकारी न सिर्फ निलंबित रह सकता है, बल्कि सरकार पर भी 45 दिन में चार्जशीट देने की बाध्यता नहीं रहती। सूत्रों की मानें तो सरकार के स्तर पर यह पेच फंसा है कि अगर गौरव का निलंबन जारी रहता है तो मुख्यमंत्री के करीबी बताए जाने वाले उनके पूर्व पीएसओ बलवंत सिंह पर अफसर को लात मारने के आरोप पर भी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ जाएगा। फिलहाल, सरकार ने कागजी कार्रवाई के तौर पर गौरव के निलंबन की जानकारी केंद्र को भेज दी है।