1803 लोग होम क्वारंटाइन : सुरेंद्र ठाकुर

सिद्धांत शर्मा। नूरपुर

एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि उपमंडल के तहत अन्य राज्यों व जिलों के रेड, ऑरेंज तथा ग्रीन एरिया से अपने घर पहुंचे 1803 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से 1297 लोग बाहरी राज्यों अथवा अपने ज़िला से अनुमति लेकर अपने घरों में पहुंचे हैं, जबकि 506 नागरिकों ने येलो पास के माध्यम से 7 मई के पश्चात उपमंडल की सीमा में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों के रेड जोन से आए लोगों को 28 दिन के लिए, जबकि ऑरेंज तथा ग्रीन जोन के लोगों को 14 दिनों तक घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों पर प्रशासन द्वारा गठित तीन स्तरीय सतर्कता टीमों के माध्यम से पूरी निगरानी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन के पास होम क्वारंटाइन नागरिकों का पूरा डाटाबेस उपलब्ध है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पंचायतें,जबकि शहरी क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा इन लोगों पर पूरी नजर रख रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों के अतिरिक्त पंचायत सचिव तथा आशा वर्कर के स्तर पर भी सभी लोगों के स्वास्थ्य तथा उनकी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

ठाकुर ने बताया कि उपमंडल के दो व्यक्तियों द्वारा होम क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है तथा उन्हें 28 दिनों के लिए कंडवाल में संस्थागत क्वारंटीन केंद्र में भेजा गया है। उन्होंने होम क्वारंटीन किए गए सभी लोगों व उनके परिवारों से क्वारंटीन नियमों का पूरी सख्ती से पालन सुनिश्चित बनाने को कहा है। यदि कोई व्यक्ति कोविड-19 की हिदायतों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त मुकदमा दर्ज किया जाएगा।