प्रदेश के गर्म क्षेत्राें के लिए वरदान साबित हो रही बागवानी परियोजना

उज्जवल हिमाचल। सरकाघाट

बागवानी विभाग के खण्ड गोपालपुर व धर्मपुर ने एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तीसरे वर्ष का दिवस समारोह प्रस्तावित प्रसार योग्य बागवानी कलस्टर गध्यानी व भुवानी के किसानों के साथ बड़े हर्सोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 40 किसानों ने भाग लिया। विकास खण्ड गोपालपुर व धर्मपुर के बागवानी विभाग के उद्यान विकास अधिकारी डॉ. विपन कुमार ने बताया कि एचपी शिवा परियोजना किसानों के लिए वरदान बन कर आई है। एचपी शिवा प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई।

उन्होंने बताया कि इसे अपनाने से निश्चित रूप से आय में इजाफा होगा और आपार रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बागवानी परियोजना हिमाचल प्रदेश के निचले गर्म क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रही है। पौधों को माकूल ड्रिप सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि फल उत्पादन के साथ रोजगार स्वरोजगार के साधन भी मिल रहें हैं तथा यह प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश में नई क्रांति लाया है। इस मौके पर बीडीसी सदस्य जुल्मी देवी, जीत सिह, हेमराज, राजेश कुमार, इंद्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह ,जीवानन्द, परमानन्द सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

एचपी शिवा प्रोजेक्ट क्या है?

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के तहत संचालित इस परियोजना का लक्ष्य 6000 हेक्टेयर भूमि पर नींबू, अनार, अमरूद, प्लम, मौसमी और लीची सहित विभिन्न फलों के पौधों की खेती करना है।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें