वन मंत्री की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल में कार्यों के संचालन के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1 करोड़ 22 लाख रुपए का अनुमानित बजट पारित

नुरपुर । विनय महाजन

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में वीरवार को मलकवाल (नूरपुर) में रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के माध्यम से अस्पताल में कार्यों के संचालन के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1 करोड़ 22 लाख रुपए के अनुमानित बजट को पारित किया गया। इसके अतिरिक्त अस्पताल द्वारा गत वर्ष के आय-व्यय को भी पारित किया गया।

बता दें कि कोविड के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते वित्त वर्ष 2020-21 के प्रस्ताव आगामी 31 मार्च तक प्रभावी रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में अलग से डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है।

इस कारण यहां पर जरूरी सुविधाओं को बढ़ाना बहुत जरूरी है। उन्होंने बिजली व्यवस्था को 24 घंटे सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अस्पताल में 100 केवी का एक अतिरिक्त विद्युत जनरेटर लगवाने, रोगियों को बिस्तरों पर एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक पोर्टेबल एक्सरे मशीन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए जबकि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में ईसीजी मशीन लगाने, एक प्रिंटर तथा स्केनर खरीदने की अनुमति प्रदान की ।

वन मंत्री ने अस्पताल में पानी की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए जल शक्ति विभाग को स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में विधायक निधि से दी गई लॉन्ड्री मशीन का उचित इस्तेमाल करने के साथ भर्ती मरीजों के बिस्तरों की सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एसएमओ को अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में लगने वाली लंबी-लम्बी लाइनों से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त पर्ची काउंटर लगवाने के निर्देश दिए।