मनाली में होटल में लगी आग, 6 लाख का नुकसान

Hotel fire in Manali, loss of 6 lakhs
चौथी मंजिल में लगी आग

मनालीः जिला कुल्लू के मनाली में एक होटल में आग लग गई। आग लगने के कारण होटल संचालक को 6 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम ने भी आग पर काबू पा लिया है। सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मनाली शहर के साथ लगते वाम तटमार्ग में विस्प्रिंग रिवर होटल में अचानक आग लग गई। सुबह करीब 10 बजे होटल की चौथी मंजिल में लगी आग से होटल में अफरा-तफरी मच गई। होटल के पांच कमरों में पर्यटक ठहरे थे। होटल में आग व धुआं देखकर पर्यटक सहम गए। गनीमत रही कि किसी भी पर्यटक या अन्‍य व्‍यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।

यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालय किसानों का दूसरा घर: कुलपति

डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि होटल मालिक श्वेता शर्मा को करीब छह लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ब्यूरो मनाली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।