भरमौर में कुदरत का कहर, भूस्खलन से मकान गिरा

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

पिछले दो दिनों से निरंतर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है जिसके चलते मुख्यालय को जोड़ने वाली काफी सड़के खराब होने से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। इतना ही नहीं जिले में कई जगहों पर लैंड स्लाइडिंग होने के कारण ग्रामीण लोगों की उपजाऊ जमीन के साथ लोगों के घरों को भी खतरा बन गया है। ऐसा ही एक मामला चंबा जिले अंतर्गत उड़ने वाली जनजातीय क्षेत्र भरमौर विधानसभा की ग्राम पंचायत रूणहकोठी के सामरा के गांव सियूका में भारी बारिश के चलते भारी लैंडस्लाइड हो रही है जिस कारण उपजाऊ जमीन के साथ एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जोकि अब गिरने के कगार पर पहुंच चुका है।

मूसलाधार बारिश का प्रकोप इतना कर जारी है कि इस गांव में और बाकी घरों को भी नुकसान होने का खतरा पनपता जा रहा है। बताते चले कि भारी बारिश के चलते जगह जगह लैंडस्लाइड हो रही है स्थानीय लोगों की उपजाऊ खेत भी लैंडस्लाइड के भेंट चढ़ गए हैं। वहीं करीब आधा दर्जन सेब व अखरोट पेड़ भी इसकी चपेट में आए हैं। ग्रामीण लोगों को जब इस बात का पता चला कि उनके गांव में रहने वाले एक व्यक्ति जिसका की घर भारी बारिश के चलते गिरने वाला है सभी ग्रामीण उक्त व्यक्ति के घर में पास पहुंचे और बारिश से बचाव करने लगे।

 

स्थानीय पंचायत प्रधान और ग्रामीण लोगों ने बताया कि जिसका मकान क्षतिग्रस्त हो रहा है उनका सारा परिवार चंबा हस्पताल गया हुआ है। उन लोगों ने बताया कि यह सारी गलती उस ठेकेदार की है जोकि इस गांव में सड़क बनाने को लगा हुआ था और सड़क से निकलने वाली सारी मक को सड़क के नीचे फेंक देता था और आज उसी का नतीजा है कि हमारे गांव में जगह जगह भूसंख्लन हो रहा है। इन लोगों ने बताया कि इस लैंडस्लाइड से घर और कई खेत गिरने के कगार में पहुंच गए है। पंचायत के लोग जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले गुहार लगा रहे है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें