गर्भवती महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान कैसे करें अपनी केयर के तहत महिलाओं को दी गई जानकारी

How to do pregnant women during pregnancy Information given to women under their care
गर्भवती महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान कैसे करें अपनी केयर के तहत महिलाओं को दी गई जानकारी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा के श्री बालाजी अस्पताल (Shree Balaji Hospital) में 24 से 28 अप्रैल तक एंटीनेटल केयर सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। एंटीनेटल केयर का मतलब होता है कि गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान दी जाने वाली केयर। यह बात श्री बालाजी अस्पताल में डॉ. दिव्या वर्मा और डॉ. अमनप्रीत कौर ने जारी प्रैस वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि इस एंटीनेटल केयर सप्ताह के दौरान अस्पताल में आने वाली महिलाओं को प्रेंगनेसी के दौरान क्या- क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसके बारे में महिलाओं को जानकारी दी जाएगी। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की होस्पिटल विजिट, इसके साथ-साथ यूमिनाईजेशन वैक्सीनेशन और गर्भवती महिलाओं के सपलिमेंट्स जैसे आयरन, कैल्शियम और फोलिकेसिड, कुछ ब्लड टेस्ट और आल्ट्रासाउंड आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः खनन माफियाओं के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही, 135 वाहनों को किया गया सीज

डॉ. दिव्या वर्मा ने कहा कि अधिकतर महिलाएं प्रेंगनेसी के दौरान अपना पूरा चैकअप नहीं करवाती हैं। इसको लेकर ही श्री बालाजी अस्पताल में एंटीनेटल केयर सप्ताह का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रेंगनेसी के दौरान हेल्थ चैकअप करना बहुत अधिक महत्वपूर्ण है।

चैकअप के दौरान यह पता चलता है कि महिलाओं में एनिमिया या खून की कमी तो नहीं है, जिसको पूरा करने को लिए विभिन्न प्रकार की दवाईयां दी जाती हैं, डिलिवरी के समय ऐसी कोई समस्या न हो। इस अवसर पर अस्पताल मे जनरल मेनेजर (ऑपरेशन) गुरप्रीत भी शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।