प्रदेश में क्रिकेट शुरू करने से पहले HPCA बनाएगा एसओपी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

एचपीसीए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत क्रिकेट खेल गतिविधियों को शुरू करवाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की अपैक्स काउंसिल की बैठक एचपीसीए के उपाध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में वर्चुअली तरीके से संपन्न हुई। संघ के सचिव सुमीत शर्मा ने बताया कि काउंसिल में उपस्थित सभी सदस्यों ने वर्तमान कोविड-19 के दौरान थमी हुई क्रिकेट खेल गतिविधियों को अनलॉक-5 में पुन: प्रारंभ करने हेतु विस्तृत चर्चा की।

सर्वसम्मति से चार सदस्यीय समिति का गठन

बैठक में एकमत से निर्णय लिया गया कि बीसीसीआई, प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई एसओपी को समावेशी करते हुए एचपीसीए और संबंधित जिला क्रिकेट संघों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का प्रारूप खेल गतिविधियों को प्रारंभ करने से पहले तैयार किया जाएगा। सुमीत ने बताया कि एसओपी तैयार करने के लिए सर्वसम्मति से चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के संयोजक अमिताभ शर्मा, सह- संयोजक डॉ. आरएस राणा के अलावा सदस्यों के रूप में डॉ. किंजल सुरतवाला व डॉ सुरेश राठौर होंगे और यह समिति एक महीने के अंदर मानक संचालन प्रक्रिया के प्रारूप को संघ के सचिव को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित करेगा। सुमीत ने बताया कि एचपीसीए का एसओपी प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन के आगामी अनलॉक के दिशानिर्देश अनुसार ही लागू किया जाएगा।

प्रशासन व प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के बाद शुरू होंगी प्रतियोगिताएं

उन्होंने बताया कि इस वर्ष के स्पोट्र्स कैलेंडर की शेष समयावधि के लिए क्रिकेट गतिविधि को भी प्रशासन व प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के पश्चात ही शुरू करने पर भी सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट गतिविधि के लिए समय और प्रक्रिया तय हो इसके लिए भी चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। सुमीत ने बताया कि संघ द्वारा निर्मित एसओपी क्रिकेट स्टेडियम और मैदान, इनडोर,अभ्यास क्षेत्रों, विभिन्न सब-सेंटर्स और क्रिकेट अकादमियों के इलावा संघ के खिलाडिय़ों, सपोर्ट स्टाफ, ग्राउंडमैन, ऑफिस स्टाफ और विजि़टर्स पर लागू होगा।

एचपीसीए के सभी स्टेडियम बंद

12 मार्च को धर्मशाला में आयोजित भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के पश्चात से ही प्रदेश में स्थित एचपीसीए के सभी स्टेडियम कोविड-19 के कारण अभी तक बंद पड़े हैं। इसी बैठक में एचपीसीए व बीसीसीआई द्वारा आयोजित कार्यशाला से उच्च रेटिंग में उत्तीर्ण अंपायर व ट्रेनर्स को एचपीसीए के साथ एमपनेलड करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के सभी खेल स्टेडियम को आधारभूत ढांचे से सुसज्जित करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष अवनीश परमार, सयुंक्त सचिव अमिताभ, कौंसिल के सदस्य विशाल शर्मा, चंद्रशेखर मेहता, नयन कटोच, बरजिंदर शर्मा एवम  राजेश नरवाल उपस्थित थे।