उज्ज्वल हिमाचल। चंबा
हिमाचल परिवहन निगम डिप्पू की हालत इतनी कर खस्ता है कि चंबा से दिल्ली चलने वाली सबसे लंबे रूट की खटारा बसों को ही इन रूट पर चलाया जाता है। इसका ताजा उदाहरण उस समय देखा गया जब एक गाड़ी जोकि दिल्ली से चंबा आ रही थी उसका हाइड्रोलीक स्ट्रिंग जाम था बाबजूद इसके निगम के पास और कोई गाड़ी नहीं होने पर इस खराब गाड़ी को पठानकोट से चंबा लाया गया। खचाखच सवारियों से भरी इस गाड़ी में बनीखेत से स्कूली बच्चों के साथ करीब 80 से भी ज्यादा लोग स्वार थे और इस खराब बस को गाड़ी का चालक धीरे-धीरे प्रेल पुल के पास लेकर आया।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में नवीनतम प्रणालीगत सुधार सहित सतर्कता प्रशासन में सर्वाेत्तम कार्यप्रणाली विषय पर विचार मंथन सत्र आयोजित
इसी दरमियान निगम के अधिकारी गाड़ी की चेकिंग करने के लिए बस को रूकवाया गया तो जब इस बस के खराब होने की बात की तो लोगों ने इस समस्या के बारे में अधिकारियों से पूछा तो उनका कहना था कि यह हमारी जिम्मेवारी नही है हमारा काम तो टिकटों की चेकिंग करना ही है। अब स्वाल यह उठता है कि लोगों ने जब निगम को बस में सफर करने के पूरे पैसे दिए हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी किसकी बनती है। इस बारे बस के परिचालक से हमने खुद बात की तो उसका कहना था कि इस बस का स्ट्रिंग पठानकोट से ही खराब था पर दुनेरा में हमने ऑयल डलवाया पर अब ठीक है। पर निगम के इंस्पेक्टरएगाड़ी चालक और परिचालक ने और क्या क्या कहा आप खुद ही सुन लीजिए।