बस का रूट बदलने पर लोगों में भारी रोष

Huge anger among people on changing bus route
बस का रूट बदलने पर लोगों में भारी रोष

नूरपुरः- नूरपुर विधान सभा हल्के की ग्राम पंचायत गुरचाल की जनता द्वारा आज बस स्टॉप गुरचाल में एक ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शिरकत जगदीश चौहान ने की। बैठक जिसमें कुड़ीहोवार से पठानकोट हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपू पठानकोट की बस जो पिछले 35 बरसों से गुरचाल से होकर गुजरती थी।

उसे अब बंद करके बाया डनी चलाया जा रहा है। जिससे यहां की स्थानीय जनता, आर्मी के जवानों, कर्मचारियों तथा कालेज के छात्रों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जनजाति विभाग एचपीसीसी के प्रदेश महासचिव जगदीश चौहान, पंचायत प्रधान खुशवंत चौहान, पूर्व वार्ड मेंबर जनक राज शर्मा स्थानीय लोगों में कांता शर्मा, नसीब कुमार, पूर्व सैनिक करनैल सिंह, ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समस्या बारे एसडीएम नूरपुर व एचआरटीसी के अधिकारियों को इस समस्या बारे अवगत करवाया जा चुका है।

मगर अभी तक इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया है। जिससे लोगों में भारी रोष पनप चुका है तथा अब लोगों के सब्र का पैमाना टूट चुका है तथा लोगों ने सरकार व लालफीता शाही प्रशासन से पूछना चाहा है कि गुरचाल व सदवां पंचायत में लोग नहीं बसते हैं जबकि पूर्व में भी कुछ रूट बसों के यहां से बदले गए हैं।

पढ़ें यह खबरः- बांस दिवस पर जानें बांस के फायदे

तमाम जनता ने सरकार व लालफीता शाही प्रशासन व हिमाचल पथ परिवहन निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही इस बस को वाया गुरचाल, सदवां चलाया जाए अन्यथा जनता धरना प्रदर्शन करके चक्का जाम करेगी। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।

इस बैठक में पूर्व प्रधान शक्ति पठानिया, वीर सिंह, लक्की शर्मा, प्रीतम शर्मा, ज्ञान, भाग सिंह, शशि पाल, सुभाष शर्मा, छांगा राम, बिंदो राम, हरिया, सुमना देवी, महासू राम, राजेश कुमार, अमको देवी, बिट्टू राम, रशपाल, नरेश कुमार, दुर्गा देवी, काजल, अमिता, मनीषा, मुस्कान, पूनम, विजय, रवि शर्मा इत्यादि सदस्यों ने भाग लिया।

जब निचले कांगडा मे जब कोई वीआईपी का टूर कार्यक्रम होता है उसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम जनता को बताए बिना अधिकांश रूट गांवों के रद्द कर देते है। निगम यह भूल जाता है कि सरकार बनाने में जनता का ही हाथ होता है।

ऐसा उदाहरण नूरपुर में मुख्यमंत्री के टूर में देखा गया है। जगदीश चौहान ने बताया कि इस मामले में एचआरटीसी से एक आरटीआई भी मांगी गयी है।
संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।