नैना देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी में आज रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए। और माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं का जमाबड़ा माता के दरबार में सुबह से ही लगना शुरू हो गया था।

हालांकि मंदिर के द्वारा सुबह 4ः00 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे। लेकिन उसके बावजूद श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ फ्लावर को पार करते हुए तीन नंबर सेक्टर तक पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें: अनुराग सिंह ठाकुर ने किया स्वच्छ भारत 3.0 का शुभारंभ

पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु माता के मुख्य और निकासी द्वार पर ठंडी पानी की छविले लगाई गई है। भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों में रोक कर लाइनों में ही दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें