आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार बनाए स्थाई नीतिः यश शर्मा

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा जिला के आउटसोर्स कर्मचारियों कि इतने सालों से हर विभाग में काम कर रहे हैं और उनको हर दिन यही डर सता रहा है कि कल को हमारा भविष्य क्या होगा। यह बात जिला अध्यक्ष यश शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही चिंता का विषय है और हम हिमाचल प्रदेश सरकार से यही आग्रह करते हैं कि हम सब आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति का प्रावधान किया जाए और उन्हें एक समान वेतन दिया जाए।

यह भी पढ़ेंः आईजीएमसी सुरक्षा कर्मियों ने ठप्प किया काम, जानिए क्या है मामला

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हिमाचल प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को जो आश्वासन दिए थे। उन किए गए आश्वासनों को शीघ्र अति शीघ्र हिमाचल प्रदेश सरकार ध्यान में लाएं और आउटसोर्स कर्मचारियों के भविष्य को एक नियमित सीमा में सुचारू रूप से चलने में हमारी नियमित पॉलिसी बनाएं और आउटसोर्स कर्मचारियों को जिस जिस विभाग में कार्यरत है। उन्हें वहीं मर्ज किया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाधयक्ष पुनीत सोनी, मुख्य सलाहकार अमित कुमार बलेवीनगर, मोनीका तथा स्वाती शर्मा अन्य आउटसोर्स कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें